तालाश..

18010542_1135066333289265_2036556952116517422_n

इस भागती दौड़ती ज़िदगी मे,

कही खो सी रही हू मैं..

सपनो को केवल आँखों मे बसाये,

सो रही हू मै….

 

रखा खा कदम घर से बाहर,

सपनो के पिछा कर कुछ बनने के लिए..

पर आज इस हकीकत की भूल भुलैया मे,

भटक रही हू मैं….

 

आज मशीन बन दौड़ता हैं इन्सान,

और इनही इन्सानी मशीनो के बीच,

अपना पन ढूँढ रही हू मैं….

 

तरह- तरह के लोग देखे,

प्यार करने वाले देखे..

बदलते समह के साथ,

बदलते हमसफर देखे..

और देखे मतलबी चहरे भी….

इसीलिए तो आज एक तालाश मे हू मै,

इंसानियत की तालाश….

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s