निशानी

17155488_1098056600323572_4694439394711774578_n

अगर निभा सको साथ,
तो अपने पन की निशानी हू मैं….
छोड़ दो तो सिर्फ,
एक कहानी हू मैं..

कहने को तो मै एक आम लड़की हू ,
पर किसी के लिए एक खवाब हू मैं..
जो समझ न सके मुझे,  उनके लिए “कौन”
जो समझ गए, उनके लिए खुली किताब हू मैं..

शक्ल पर जाओगे तोह खुश पाओगे,
बात करोगे, दिल से जानोगे..
तोह ही पहचान पाओगे,
एसी एक इसांन हू मै..

Advertisement

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s