मेरा अनमोल यार हैँ तू !!छोटा सा था जब आया था तु,
तेरी ननी से धड़कन ने मुझे अपनाया था..
गोद में लेकर मैंने तुझे जग घुमाया था,
ज़िन्दगी भर की लिए मैंने तुझे अपना बनाया था…पलों को साथ जीकर एक कारवां चलाया था,
हस्ते खेलते ज़िन्दगी को ख़शनुवा बनाया था…
तेरी हस्ती आंखों ने मुझे रोने ना दिया कभी,
कभी भी ज़िन्दगी में तूने मुझे खोने नहीं दिया…तुझे देख कर दिल खिलता था मेरा,
और मुझे हमेशा छेढ़ कर दिल हस्ता था तेरा…
तुझे खोना क्या होगा यह कभी खयालो में ना था,
आज जो तु चला गया,
तब पता चला,
बहुत कुछ खो गया हैँ मेरा..यादो के साग़र में डुबकी लगाती रहूंगी मैं,
बस वादा कर दे यार,
तु,
सपनो में आएगा मेरे…काश तेरे आख़री समय में मैं तेरे साथ होती. माफ़ कर देना मुझे यार 😭ॐ शांती !!
