मुझे याद हैं तू,
तेरा वोह घर में जान भरना,
सबको हसाना और खुश रखना,
अनजाने में ही सही सबको संभालना,
सब ताज़ा हैं एक दम।
याद आता है तू मुझे,
कुछ तोह अलग था तुझमें,
की आज भी तू ही भाता हैं मुझे।
जान बस्ती थी तुझमें,
आज भी जान से कम नहीं है तू…
आंखो का तारा,
सबका दुलारा,
बहुत याद आता है तू।
दिल के करीब,
यादों में फ्रिज,
जज्बातों में ज़िंदा,
आज भी बहुत खास हैं तू।
जुनी ♥️🐕

💓
LikeLiked by 1 person
🙏✨♥️
LikeLike
🙏
LikeLike
👌👌
LikeLiked by 1 person
🙏🏻😇😇
LikeLiked by 1 person