ये जो सफ़र है ना ज़िंदगी का,
अंधेरे से हर मोड़ पर रूबरू करवाएगा।
तुम्हे गब्राहट होगी,
डर के बादल भी छाएंगे,
विश्वास रखना,
सफ़र पर,
खुद पर,
और
अपने खुदा पर।
चलते रहना,
भगवान खुद रोशनी से मिलवाएंगे तुम्हे।
अंधेरे में चमकना सिखाएंगे,
और खुशी को हमसफ़र बनाएंगे।
हौसलों की उड़ान भरते रहना,
कतराना मत, कोशिश जारी रखना।
ज़िन्दगी का सफ़र चलते रहने का पैग़ाम हैं,
रुकना मत,
कभी भी,
चलते रहना।
Inspirational 👌👌
LikeLiked by 1 person
Thank you✨✨🌸
LikeLiked by 1 person