जय माँ दुर्गा,
आप ने हर पल साथ निभाया है,
हर मुश्किल का समाधान निकालना सिखाया हैं।
कभी अस्थायी दर्द भरी स्थितियों में डाल कर,
ज़िन्दगी में आने वाली मुश्किलों के लिए आत्म निर्भर बनाया है।
मैंने भी खूब आपसे गीले किए हैं,
एक बच्चे की तरह नराजगी भी दिखाई हैं,
पर आपने मुझे हर पल चलना सिखाया है।
विश्वास है आप में,
जो हो रहा है,
आगे होगा,
या हुआ हैं ज़िंदगी में,
उसमे मेरा कुछ भला ही होगा।
माता रानी जी,
आपनी कृपा हमेशा रखना,
कभी भटकने या टूटने मत देना।
जय माता दी।
🌸✨🙏
बहुत सुंदर रचना 👌🏼👏 जय माँ 🙏🏻
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया आपका 🌸✨
LikeLike