
मंज़िलो की झलक कुछ धुंधली सी है,
मगर ये कदम थमने के लिए त्यार कहा।
अभी तो उड़ान से बात होने लगी है,
फिर होसलो से मुँह फेरु क्यो?
आसमान मे उम्मीद के बादल है,
लगता जैसे हिम्मत की बारिश का एलान है।
मंज़िलो की झलक कुछ धुंधली सी है,
मगर ये कदम थमने के लिए त्यार कहा।
अभी तो उड़ान से बात होने लगी है,
फिर होसलो से मुँह फेरु क्यो?
आसमान मे उम्मीद के बादल है,
लगता जैसे हिम्मत की बारिश का एलान है।
Straight from the heart
In the material and spiritual realm
Pause and peruse!