
नींदा नही नुमाइश करती थी तेरी कभी,
बेख़बर तेरे इरादों से,
दिल तुझे सोमप कर बैठी थी।
अब जो खबर है,
रास्ते एक से नही रहे,
आज भी ये दिल अगर हवाले तेरे है,
तो खुद की गुनाहगार मै हूँ अब।
नींदा नही नुमाइश करती थी तेरी कभी,
बेख़बर तेरे इरादों से,
दिल तुझे सोमप कर बैठी थी।
अब जो खबर है,
रास्ते एक से नही रहे,
आज भी ये दिल अगर हवाले तेरे है,
तो खुद की गुनाहगार मै हूँ अब।
Let's dive in!
inspiration, the fuel of life
तमाम ऐसे भी लोग होंगे
जो तोड़ देंगे तुम्हारी हिम्मत
तो हौसलों से ही काम लेना
हां डर के लेकिन तू कुछ न कहना।
गुज़रते लम्हे भी कुछ कहेंगे,
ठहर के लेकिन तू कुछ न कहना।
जो सच हो उसको स्वीकार लेना
मुकर के लेकिन तू कुछ न कहना।
LikeLiked by 1 person
Very nice 👍 beautiful lines 🙂
LikeLiked by 1 person