
आसान कोई रास्ता नही होता,
ख़ौफ़ को कुचल आगे बढ़ना पड़ता है।
रास्तों से रिश्ता बनता है,
और कुछ रास्ते ख़ुदा हाफ़िज़ कह जाते है।
जो रास्ते दिल को ख़ुश,
और दिमाग़ को शांत रखे,
उन रास्तों को छोड़ना मत।
मुश्किल ही क्यों ना हो फिर सफ़र,
खुद को खुद का हमसफ़र हमेशा बनाए रखना।