
होंसलो को ताक़त बनाकर,
जुनून को दिल से लगाकर,
दिमाग़ की हलचल को ठिकाने लगाके,
उम्मीदों के पंखो मे जान भरकर,
फिर उठ खड़ी हो जाऊँगी।
होंसलो को ताक़त बनाकर,
जुनून को दिल से लगाकर,
दिमाग़ की हलचल को ठिकाने लगाके,
उम्मीदों के पंखो मे जान भरकर,
फिर उठ खड़ी हो जाऊँगी।
Straight from the heart
In the material and spiritual realm
Pause and peruse!