खूबसूरत।

एक सफ़र है,
जो जब तक है,
खूबसूरत बनाना है,
मुस्कुराहटों को गले लगाना है,
ग़मों को बाहर का रास्ता दिखाना है।
खुद खुश रहना है,
औरों को भी कभी उदास नही होने देना।
सफ़र एक ऐसा तह करना है,
कांटो के होते हुए भी,
फूलो की तरह खिलते जाना है,
ज़िंदगी को खूबसूरत बनाना है।

#बेबाकwriter

Leave a comment